NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

World Rabies Day: 112 श्वान, बिल्ली, बछड़े एवं बकरियों में रैबीज टीकाकरण किया गया

 


धमतरी।28 सितम्बर को विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर जिला पशु चिकित्सालय धमतरी के परिसर में निशुल्क रैबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। रैबीज दिवस का आयोजन संपूर्ण विश्व में सितम्बर 28 को लुईस पास्चर की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके द्वारा रैबीज टीका के अविष्कार करने हेतु उनके योगदान के लिये समर्पित किया गया है। 

धमतरी शहर में प्रति वर्ष औसतन तीन हजार से अधिक लोग डॉग बाइट के शिकार होते है। डॉग बाइट के कारण रैबीज से संक्रमित होने की संभावना रहती है। यह एक लाइलाज बीमारी है जिसमें सौ प्रतिशत तक मृत्यु की संभावना रहती है। रैबीज का एकमात्र बचाव नियमित टीकाकरण है।


जिला पशु चिकित्सालय धमतरी में आयोजित निशुल्क रैबीज टीकाकरण शिविर में कुल 112 श्वान, बिल्ली, बछड़े एवं बकरियों में रैबीज टीकाकरण किया गया। उक्त शिविर में 145 पशुओं के लिये कृमिनाशक दवा, जूं एवं बाहय परजीवीनाशक दवा, फिड सप्लीमेंट, डॉग फुड, टॉनिक, डॉग शैम्पू आदि का वितरण किया गया, साथ ही पशुओं की सामान्य स्वास्थ जांच एवं उपचार कार्य भी किया गया।


उक्त शिविर का आयोजन उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें धमतरी के डॉ.एम.एस. बघेल के निर्देशानुसार एवं जिला पशु चिकित्सा के प्रभारी डॉ. मयंक पटेल के नेतृत्व में किया गया। शिविर में अतिरिक्त उपसंचालक डॉ.टी.आर.वर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. मयंक पटेल, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी विकासखण्ड धमतरी डॉ. सुरेन्द्र कुर्रे, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रेमलाल साहू, परिचारक देवव्रत नेताम, पीएआईडल्यू. पुष्कर साहू, अनुज देवागंन, मो, खिज खान एवं दवा कंपनी से रोहित तेजपाल, अनिक मजूमदार, हसिन बिसेन इत्यादि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ