NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Crime: होटल व्यवसायी पिता- पुत्र पर चाकू से जानलेवा हमला

 



अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी की घटना


भूपेंद्र साहू 

धमतरी। होटल व्यवसायी के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला हुआ है।अज्ञात व्यक्ति ने होटल व्यवसाय करने वाले पिता और  पुत्र के ऊपर धारदार चाकू जानलेवा हमला किया है। आसपास के लोगों को आवाज दिया गया।हमलावर मौके से फरार हो गया।तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।


मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोलियारी निवासी घायल विजय निषाद ने बताया कि उनके पिता खम्मन निषाद होटल पर बैठे थे।इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति आया और होटल के बाहर बुलाया।होटल के कुछ दूर पर अज्ञात व्यक्ति लेकर गया और सीधा चाकू निकाल कर पेट मे वार कर दिया।हमला करते वक्त पिता रोकने की कोशिश भी किए, फिर दूसरी बार हमला किया।हमले के खून से लथपथ हो गए।खम्मन निषाद ने अपने पुत्र विजय निषाद को आवाज देकर बुलाया तो हमलावर विजय निषाद के ऊपर भी हमला कर दिया। रोकते वक्त पुत्र विजय निषाद के हाथ में चोट आई है। 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों पिता और पुत्र को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। डॉक्टर ने पिता पुत्र को खतरे से बाहर बताया है। घायल विजय निषाद ने बताया कि वह कभी-कभी होटल पर आता है। शुक्रवार को शाम होटल आया था और पिता खम्मन निषाद के ऊपर अज्ञात ने हमला कर दिया,अगर हमले के समय बीच बचाव नहीं किया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ