NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Crime: चोरों के हौसले बुलंद, रुद्री चौक में कई दुकानों के शटर उठाकर चोरी

 


धमतरी। 27 सितंबर की अलसुबह  3 से 5 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने लगभग 10 दुकानो के शटर को तोड़ा दिया। जिसमें से 4 दुकानों के अंदर घुसकर  गल्ले में रखे पैसों और सामान की चोरी की गई है ।


 मिली  जानकारी के अनुसार रुद्री के जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू के दुकान चित्रा फोटो एवम् स्टेशनरी मार्ट में दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसी टीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर चोरी किया गया है। इसी क्रम में श्याम होटल रुद्री में शटर तोड़कर गल्ले में रखे 3 हजार रुपए के चिल्हर, नरेंद्र आटो सेंटर से लगभग 12 हजार रुपए नगद, नित्या फोटोकॉपी जनरल स्टोर्स से 5 हजार  रुपए के सिगरेट, गुटखा की चोरी की गई है।चोरों के इस करतूतों के कारण पूरे रुद्री चौकवासियो में  रोष व्याप्त है। रुद्री चौक में पूर्व में भी कई बार चोरी हो चुकी है जिसकी विधिवत शिकायत रुद्री चौक के व्यापारियों द्वारा की गई है लेकिन अज्ञात चोर नही पकड़े जाते है। जिस कारण इन अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद है।

 आज हुई चोरी के संबंध में सभी व्यापारियों ने विधिवत लिखित शिकायत कर पुलिस विभाग से उक्त अज्ञात चोरों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही रात्रि में ज्यादा पुलिस गश्त करने की बात कही गई है।इस संबंध में पुलिस विभाग को खबर लगते ही अज्ञात चोरों को पकड़ने चौक और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, पुलिस विभाग द्वारा जल्द ही अज्ञात चोरों को पकड़े जाने की बात कही जा रही है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ