NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Breaking: अस्पताल में इलाज के बहाने पहुंचकर युवकों ने नर्सों को कोलकाता जैसे कांड करने की दी धमकी...

 


अस्पताल प्रबंधन में नगरी थाना में की शिकायत


धमतरी। नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात में इलाज के बहाने कुछ युवक पहुंचे और नर्सों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए तोड़फोड़ की। इस दौरान युवकों ने कोलकाता जैसे कांड करने की भी धमकी दे डाली। इसकी शिकायत स्टाफ ने नगरी थाना में करते हुए सुरक्षा की मांग की है।

 दरअसल मामला 25 सितंबर की रात लगभग 10:30 बजे की है जब इलाज के बहाने 6 - 7 युवक अस्पताल पहुंचे। वहां ड्यूटी में मौजूद दो नसों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। इस दौरान महिला नर्स दहशत में आ गई। इसकी सूचना BMO को दी गई।बताया जा रहा है कि पूरे प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया गया है। पहले 8 बजे जाकर कुछ लोगों ने सीसी कैमरा को बंद कर दिया था, ताकि घटना के समय  दिखाई ना दे।वार्ड में भी जाकर हंगामा करने की कोशिश करने लगे थे लेकिन वहां पर महिला के परिजन मौजूद होने की वजह से नहीं कर पाए।


 सीएचसी नगरी के BMO डॉ अरुण नेताम ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 10:30 से 11:00 बजे पैर में कांच करने की बात कहते हुए टेटनस का इंजेक्शन लगाने के लिए 6- 7 युवक अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान इंजेक्शन कक्ष में मौजूद दो नर्सों के साथ दुर्व्यवहार और अभद्र टिप्पणी करने लगे। इसके बाद युवकों ने आपातकालीन दवाइयां के साथ सामानों को क्षति पहुंचाई। बाहर निकलते वक्त युवक यह कह रहे थे कि यहां भी कोलकाता जैसा कांड कर सकते हैं, जिसको मरीज के परिजनों ने सुना। गुरुवार को स्टाफ के लोग नगरी थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की और कार्यवाही की मांग करते हुए रात में सुरक्षा की मांग भी की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ