NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

निरई माता में शारदीय नवरात्रि में 329 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित

  



दूर दराज से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे


मगरलोड। विकासखंड मुख्यालय मगरलोड से 35 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मोहेरा से 3 किलोमीटर समीप में मां निरई माता विराजमान है। शारदीय नवरात्रि में नाला के समीप निरई माता के चरण पादुका स्थल में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की गई है। जय निरई माता सेवा समिति अध्यक्ष दिलीप कुमार ध्रुव ने बताया कि शारदीय कुंवार नवरात्रि में निरई माता के भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की गई है। जिसमें मगरलोड,धमतरी, गरियाबंद,रायपुर,दुर्ग भिलाई, बालोद, बिलासपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, रतनपुर, सरगुजा, जांजगीर चांपा, नयापारा, सहित दूर दराज के श्रद्धालुओं ने 329 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की गई।



 आगे बताया कि माता के चरण पादुका स्थल में 2013 से ज्योत जलाई जा रही है। माता को  नारियल,अगरबत्ती, नींबू व श्रृंगार चढ़ाया जाता है। माता के दरबार गुलाल बदन नहीं चढ़ाया जाता तथा शराब पीकर आने वाले का प्रतिबंध है। माता के दर्शन के लिए सुबह शाम श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। माता के सेवा में पुजारी ओमकार ध्रुव, अश्वनी ध्रुव, महेश्वर ध्रुव,नरोत्तम ध्रुव, अमृत ध्रुव, अशोक ध्रुव, असंत ध्रुव, खेलन ध्रुव, देवराज ध्रुव, ग्रामीण ओम प्रकाश सेन मोहेरा लगे हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ