धमतरी।ग्राम अर्जुनी में बाड़ी में दातुन तोड़ने गए बुजुर्ग पर दो भालुओं ने हमला कर दिया इलाज के लिए नगरी अस्पताल ले गए जहां पर स्थिति गंभीर होने पर धमतरी जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अर्जुनी ग्राम पंचायत ढेहनी निवासी केशनाथ नेताम अपने घर से लगे बाड़ी में दातुन तोड़ने करीब शाम 4:30 बजे गए थे। तभी अचानक जंगल से दो भालू निकाल कर आए और केशनाथ के ऊपर हमला कर दिया।जब तक केशनाथ अपने आप को भालू के हमले से बचा पाते तब तक दोनों भालुओं ने उनके सर पर और जांघों की मांस को इतना नोच दिया कि बुजुर्ग की हालत गंभीर हो गई। भालू के हमले के दौरान ग्रामीणों ने हल्ला किया तो भालुओं ने बुजुर्ग को छोड़कर जंगल की तरफ भागे। उसके बाद घर वालों की सूचना दी गई। तत्काल ग्राम वासियों ने प्राइवेट वाहन से नगरी शासकीय अस्पताल ले गए।जहां प्राथमिक उपचार कर स्थिति को देखते हुए धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।



0 टिप्पणियाँ