NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

CG : नम आंखों से अपने लाडले सपूत को दी अंतिम विदाई, शहीद सीआरपीएफ जवान का ससम्मान अंतिम संस्कार



भूपेंद्र साहू 

धमतरी।ग्राम जंवरगांव निवासी सीआरपीएफ जवान को सोमवार को अंतिम विदाई दी गई। नम आंखों से ग्रामीणों ने अपने लाडले सपूत को अलविदा कहा। इस दौरान सीआरपीएफ और पुलिस ने उन्हें राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

 ग्राम जंवरगांव निवासी टकेश्वर निषाद पिता पुनीत निषाद बालाघाट में सीआरपीएफ  7 वीं बटालियन में पदस्थ था।रविवार सुबह अपने साथियों के साथ वाहन में सर्चिंग में निकले थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें टकेश्वर की मौत हो गई। रविवार रात पार्थिव शरीर धमतरी लाया गया। जिला अस्पताल में रात में रखने के बाद सुबह सीआरपीएफ के वाहन से गांव ले जाया गया। 


जिला अस्पताल में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जंवरगांव पहुंची। ग्राम अछोटा में श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।गांव पहुंचने के बाद पार्थिव शरीर को घर में रखा गया जहां पर परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल था। अंतिम यात्रा गांव से निकली। श्मशान घाट में सीआरपीएफ ने पूरे तिरंगा में लपेट जवान को लिटाया। वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें अपने श्रद्धांजलि दी।

 जिसमें प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव, संतोष मिश्रा सहायक कमांडेंट 7 वीं बटालियन सीआरपीएफ सहित सीआरपीएफ के अधिकारी,धमतरी पुलिस के जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 6 माह की मासूम बेटी अपने पिता को देखते ही रह गई। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।




एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. सन 2009 से संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र
    छ ग शासन एवं विश्वविद्यालय से पंजीकृत संस्था
    Training Course: PGDCA,ADCA,DCA,TALLY,DTP,BCC
    Branch 1: Near Govt. Middle School Fundhar VIP Road Raipur CG
    Branch 2: Sahu Complex Gandhi Chowk Devpuri Raipur CG

    जवाब देंहटाएं