NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Crime: पत्नी को पलंग में बांधकर गमछे से गला घोट कर हत्या,आरोपी पति गिरफ्तार

 



धमतरी।धमतरी से लगे ग्राम चिटौद में पत्नी को पलंग में बांधकर गमछे से गला घोट कर हत्या करने के मामले में पुरूर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ग्राम चिटौद कोटवार मुकेश कुमार टाण्डे ने पुरूर थाना  आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अर्जुन राम मण्डावी पिता स्व धन्नू राम मण्डावी उम्र 33 साल निवासी ग्राम चिटौद थाना पुरूर जिला बालोद ने 10 अक्टूबर को करीबन 11 बजे अपनी पत्नि अंजलि मण्डावी को चरित्र शंका पर अपने घर के कमरे में पलंग में लेटाकर उसके हाथ पांव बांधकर अपने पास रखे गमछे से उसका गला घोट कर हत्या कर दिया।सूचना पर ग्राम चिटौद के ग्रामीणों के साथ घटनास्थल अर्जुन के घर जाकर देखा, तो अर्जुन की पत्नि कमरे में पलंग पर मृत हालत में पड़ी थी, उसके हाथ व पैर साडी से बंधा हुआ था। अर्जुन मण्डावी ने अपनी पत्नि अंजलि मण्डावी की चरित्र शंका पर गमछे से गला घोटकर हत्या की।

 प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरूर में धारा 103 (1) बीएनएस अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर थाना पुरूर प्रभारी ने आरोपी की पता तलाश कर तत्काल पुलिस अभिरक्षा में लिया। आरोपी पति अर्जुन राम मण्डावी के अपने मेमोरण्डम कथन में अपनी पत्नि की हत्या करना स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।

उक्त प्रकरण में तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा एवं प्रआर कमलेश रावटे, प्रमोद नाविक आरक्षक थनेन्द्र देवांगन, किशोर साहू, संदीप यादव, सुरेश पटेल, पुष्कर तिवारी शामिल रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ