भूपेंद्र साहू
धमतरी।नगर की आराध्य देवी विंध्यवासिनी मंदिर में नवरात्र के अंतिम दिन शुक्रवार की सुबह 10 बजे हवन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। लगभग ढाई घंटे चले हवन पूजन में शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पंडित ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन करवाया। इसके बाद माता की आरती की गई।पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्घालु आहुति देते रहे। हवन कार्यक्रम के बाद प्रसादी का वितरण हुआ। प्रसाद लेने के लिए श्रद्घालु उमड़ पड़े। इस अवसर पर विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार,शीतल पवार,सतीश पवार,वंदना पवार,माधव पवार,सूर्याराव पवार,ऋतुराज पवार,सिद्धार्थ पवार,शानू जगताप,राजा जाचक,सुनील बाबर,अर्जुन राव घाड़गे,आंजेन्य पवार, आरके तिवारी उपस्थित रहे।



0 टिप्पणियाँ