NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

विजयादशमी पर्व की परंपरा एवं मान्यताओं को कायम रखेगी भाजपा : विजय मोटवानी

 

मोटवानी ने दशहरा मैदान का निगम अधिकारियों के साथ जायजा लेकर कहा पोलियो रावण का न हो पुनरावृत्ति

धमतरी। नगर निगम द्वारा दशहरा पर रावण दहन करने की जो परंपरा आ रही है उसमें पोलियो ग्रस्त पतले दुबले रावण जो की चंद मिनट में ही जलकर खाक हो गया जिसकी चर्चा होने लगी थी। जिसके कारण शहर की फजियत सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर हुई थी। फिर से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए नगर निगम के पार्षद विजय मोटवानी ने निगम के स्वच्छता प्रभारी शशांक मिश्रा,उपअभियंता लोमस साहू,मंगलू निर्मलकर सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों, की उपस्थिति में दशहरा मैदान पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। 

निगम के जिम्मेदार लोगों से कहा है कि शहर में आयोजित होने वाले प्रमुख विजयदशमी उत्सव अपनी पारंपरिक मान्यताओं एवं प्रथा के कारण पूरे प्रदेश में अलग ही स्थान रखता है। 138 साल के इतिहास में इस उत्सव को महापर्व का रूप भारतीय जनता पार्टी ने दिया था उसे वर्तमान शासित निगम के जिम्मेदार लोग कलंकित किए।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ