NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

108 वें वर्ष भी धमतरी शहर में धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा, रथ खींचने भक्तों में दिखा उत्साह

 




भूपेन्द्र साहू 

धमतरी। धमतरी शहर में निकाले जाने वाले पारम्परिक रथयात्रा पर भक्तों में जमकर उत्साह देखा गया। शुक्रवार दोपहर मंदिर के सामने रथ में विराजमान होने के बाद महाआरती पश्चात भव्य रथयात्रा जनकपुर के लिए निकल पड़ी। महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा 20 फीट ऊंचे सुनहरे रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन देते हुए आगे बढ़ रहे थे। रास्ते में लोग गजा मूंग प्रसाद के लिए ललायित थे।


शुक्रवार को रथयात्रा पर सुबह 5 बजे मंगला आरती पश्चात भक्तों के लिए पट खोल दिए गए। महाप्रभु के दर्शन करने मंदिर में लाइन लगी रही। पुजारी बालकृष्ण शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा कराई। दोपहर को छप्पन भोग और पूजा के बाद महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को रथ में विराजित किया गया। इस दौरान महाआरती की गई। फिर प्रभु की रथयात्रा जनकपुर के लिए निकल पड़ी। रथ खींचने भक्तों में उत्साह देखा गया। रास्ते में लोग गजा मूंग का प्रसाद प्राप्त करने के लिए रूमाल रथ में फेकते हुए दिखाई दिए। रास्ते में कई जगह लोगों ने आरती उतारकर प्रभु की पूजा की। करीब ढाई किमी की यात्रा सदर मार्ग होते हुए पूरी कर भगवान जगनाथ मौसी के घर जनकपुर पहुंचे। 

महाप्रभु के दर्शन करने धमतरी विधायक ओंकार साहू, गुण्डरदेही विधायक कुंवर निषाद, महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू भी मंदिर पहुंचे। विंध्यवासिनी मंदिर के पास पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, एसडीएम पीयूष तिवारी ने भी भक्तों के साथ रथ खींचा। रास्ते भर श्याम भजन मंडली के भजनों में लोग झूमते हुए चल रहे थे। रामबाग पहुंचने पर भक्तों का जैन सैलाब उमड़ पड़ा।अब प्रभु जनकपुर  में 10 दिन रुकेंगे। रामबाग में जिला साहू संघ द्वारा गजा मूंग प्रसाद का वितरण किया गया। रथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे पुलिस के जवान लगातार साथ में चल रहे थे।


रथयात्रा में मंदिर के पुजारी बालकृष्ण शर्मा जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण कुमार गांधी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, सचिव प्रकाश गांधी, सह सचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लखमशी भानुशाली, ट्रस्टी श्यामसुंदर अग्रवाल, डॉ. हीरा महावर, श्याम अग्रवाल, हर्षद मेहता, गोपाल शर्मा, लक्ष्मीचंद बाहेती, अजय अग्रवाल सीए, बिपिन पटेल, मदनमोहन खंडेलवाल, बिहारीलाल अग्रवाल, दयाराम अग्रवाल, रमेश लाट, भरत सोनी, अनिल मित्तल, विशेष आमंत्रित सदस्य विनोद अग्रवाल, रविकान्त अग्रवाल, रथयात्रा सेवा कार्य में भक्तगण संजय अग्रवाल, दिलीप सोनी, प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़, दीपक लखोटिया,पूर्व महापौर विजय देवांगन, महेन्द्र पंडित, गोवर्धन सोनी, हरि कटारिया, राजेंद्र शर्मा, कुलेश सोनी पार्षद, पिंटू यादव पार्षद,आनंद पवार, संजय अग्रवाल, प्राजेंद्र लुंकड़, सूरज शर्मा, रवि शर्मा, अंसुल महावर, प्रजय महावर, सुनील सोनी, अनंत शाह, राम शर्मा, आकाश जसूजा, गोलू ठाकुर, कीर्ति शाह, सुल्ली गुप्ता, प्रतापराव कृदत, सूर्यप्रकाश अग्रवाल, राकेश चंदवानी पार्षद, अनिल अग्रवाल, तरुण अंबानी, योगेश गांधी, चिंटू गांधी, प्रदीप सोनी, सुबोध सिंह ठाकुर महेंद्र खंडेलवाल,विपिन पवार,रोहितास मिश्रा, योगेश रायचूरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ