जगह जगह गजामूंग प्रसाद बाटी गई
मगरलोड। ग्राम राजपुर में युवा संगठन द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। सर्वप्रथम गौरा तालाब समीप शिव मंदिर में भगवान जगन्नाथ , बलभद्र , सुभद्रा का पंडित चोवा प्रसाद दुबे ने पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात युवा सगंठन के सदस्यों द्वारा भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा को रथ में सवार कर गली भ्रमण कराया गया। गली भ्रमण में बच्चे,युवाओं, ग्रामीणों ने रथ को खींचकर भगवान जगन्नाथ की आशीर्वाद प्राप्त किए। गली भ्रमण में जगह जगह गजामूंग प्रसाद बाटी गई। इस दौरान युवा सगंठन अध्यक्ष रोहित साहू, प्रवीण सिन्हा, पवन निषाद, थानू निषाद, वरुण निषाद, रमेश सिन्हा, होरीलाल निषाद, श्यामपुरी, हेमंत यादव, पवन गिरी ,अखिलेश मंडावी, अर्जुन भारती, पुरन लाल चतुर्वेदी ,ओंकार कंवर, गुलाब सिन्हा, अशोक साहू, रोहित पटेल, दाऊलाल निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ