भूपेन्द्र साहू
धमतरी।
जल संसाधन विभाग क्रमांक 2 में चौकीदार के गले गहरा जख्म
खून से लथपथ चौकीदार खुद पैदल पहुंचा थाने
बुधवार रात लगभग 11 की घटना
घायल श्यामलाल माली जिला अस्पताल में भर्ती
हमलावर कौन यह स्पष्ट नहीं
सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
थाना और पुलिस लाइन से 100 मीटर की दूरी पर है कार्यालय
रुद्री पुलिस और FSL की टीम पहुंची मौके पर
जल संसाधन विभाग के कर्मचारी दहशत में
कार्यालय गेट के पास खून के धब्बे मिले
हमला हुआ है या फिर कुछ और है माजरा
जांच में जुटी रुद्री पुलिस
0 टिप्पणियाँ