धमतरी।सदर बाजार में बुधवार रात तबाही मचाने वाले कार की तलाश की जा रही है।हालांकि इससे मिलते जुलते एक कार को कोतवाली थाना में बुलाया गया है जिससे पूछताछ भी की जा रही है। इस तबाही में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और एक सांड घायल हो गया।
बुधवार रात तकरीबन 11: 47 बजे गणेश चौक की तरफ से एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार आई और प्रवीण संकलेचा ज्वेलर्स के सामने रख दो वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।पास में ही एक सांड भी था जो गंभीर रूप से घायल हो गया। फिल्मी स्टाइल में चंद सेकंड रुकने के बाद कार चालक उसी दिशा में फरार हो गया। यह वारदात सीसी कैमरा में कैद हो गया। गुरुवार की सुबह यह वीडियो वायरल होने लगा।
इस संबंध में प्रवीण संकलेचा ने बताया कि रात में तेज रफ्तार कार आई और उनके घर के सामने रख स्कूटी और बुलेट को चपेट में ले लिया। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। पास में ही एक सांड भी बैठा था वह भी घायल हो गया है, जिसका सुबह इलाज कराया गया। चंद सेकंड पहले ही वहां पर से एक व्यक्ति हटा था यदि नहीं हटता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी शिकायत थाना में कर दी गई है।सदर निवासियों ने बताया कि रात होती ही यहां से तेज रफ्तार बाइक कार चालक निकलते हैं। कई बार हादसा होते-होते रह जाता है। इन तेज रफ्तार वाहनों से बहुत ज्यादा परेशानी होती है, इन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ