NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Murder: बेटे पर हमला होते देखा पिता बचाने पहुंचा, आरोपियों ने उसकी ही हत्या कर दी,तीन बेटे सहित बहु और पत्नी भी घायल

 



 बिरेझर चौकी अन्तर्गत ग्राम कोड़ेबोड़ की घटना


धमतरी।28 जून की रात जिले में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई जिससे गांव में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार बिरेझर चौकी अन्तर्गत ग्राम कोड़ेबोड़ में शनिवार रात रमेश नवरंगे व सत्यम नागरची के बीच विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा की मारपीट की नौबत आ गई। जानकारी मिलने पर दोनो के परिजन भी पहुंचे और उनमें भी विवाद बढ़ गया। बताया जा रहा है कि विवाद के पश्चात नवरंगे परिवार चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और वापस लौटे।इससे आक्रोशित दूसरे पक्ष ने नवरंगे परिवार के निवास पहुंचकर दरवाजा तोड़ते हुए भीतर प्रवेश कर लाठी डंडे व चाकू से हमला कर दिया गया। 


हमले में रमेश नवरंगे को घायल होते देख पिता गोपाल नवरंगे व भाई जितेन्द्र भी बीचबचाव करने लगे इसी बीच आरोपियों ने चाकू से गोपाल पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घायल रमेश व जितेन्द्र नवरंगे को कुरुद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या के दौरान हमला करने वालो में लगभग 7 लोग शामिल थे।प्रार्थिया बिसनी बाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने BNS की धारा 296 (ख),115(2),351(2),103(1),191(3),331(8) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।घटना रात 11 से 1 के बीच की बताई जा रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ