कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामबाग की घटना
भूपेन्द्र साहू
धमतरी।रामबाग में टेलर दुकान खोलकर बैठा हुआ था कि ट्रांसफार्मर के करंट से उसको झटका लगा और वहीं बेहोश हो गया। तत्काल रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान को संपर्क किया गया और उसके दुकान से उठाकर जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया।
रविवार सुबह से हल्की-हल्की बारिश हो रही है। रामबाग में पुलिया के पास गणेश चौक खोडिया तालाब निवासी दाऊलाल नामदेव 50 वर्ष का टेलरिंग शॉप है। रोजाना की तरह वह रविवार सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा।जैसे ही दुकान खोला था, उसी समय अचानक ट्रांसफार्मर से करंट सप्लाई हो गया।जिसके झटके से वह तुरंत गिर गया। तत्काल रक्तदान एंबुलेंस को बुलाकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि दुकान के पास ट्रांसफार्मर है और पानी की वजह से दुकान तक करंट सप्लाई हो गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
धमतरी में ऐसे कई जगह हैं जहां पर ट्रांसफार्मर से खतरा बना रहता है। रत्नाबांधा चौक में भी जब भारी बारिश होती है तो ट्रांसफार्मर तक पानी भर जाता है जिससे विद्युत प्रवाह की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा कई दुकानों के सामने भी ट्रांसफार्मर खुले में रहता है, जिसकी वायरिंग से लोगों को डर बना रहता है।
0 टिप्पणियाँ