भूपेन्द्र साहू
धमतरी। इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है कि ग्राम लीलर मे हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल दिया है, जिससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है।वन विभाग का दल अभी भी है गांव में मौजूद है।
धमतरी केरेगांव सिंग़पुर रेंज हाथियों के लिए कारीडोर सा बन गया है।गरियाबंद क्षेत्र से चाहे झुंड में चाहे सिंगल हाथी इस तरफ आते हैं और लगातार विचरण करते रहते हैं। बीच-बीच में हाथियों द्वारा कुचलने से ग्रामीणों की मौत भी होती रहती है। अभी कुछ दिनों पहले एक सिंगल हाथी उत्तर सिंगपुर से धमतरी की ओर बढ़ रहा था। जिस पर वन विभाग की निगरानी कर रही थी। 28 जून शनिवार को लीलर क्षेत्र में उसे देखा गया था। तभी शनिवार शाम हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
वन विभाग ने शनिवार अलर्ट जारी किया था जिसमें कहा था कि सिंगल 🐘 हाथी ग्राम लीलर से लगे हुए वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक PF160 , में विचरण कर रहा हैं। अतः ग्राम लीलर, जोगीडीह, सिरौद , बागोडार,भवरमरा, के ग्रामीण सतर्क रहें, जंगल जाना मना है। जंगल रास्ते का उपयोग रात्रि में न करें।हाथी की सूचना एक दूसरे को दें,खेत खार सतर्क हो कर दिन में ही जाए।घर में रहें सुरक्षित रहें। हाथी का मूवमेंट किसी भी क्षेत्र में हो सकता है। अतः सतर्क रहें।
इस संबंध में धमतरी रेंजर संदीप सोम ने बताया कि एक हाथी लीलर क्षेत्र में विचरण कर रहा था। शनिवार शाम लगभग 7:30 बजे दो व्यक्ति जा रहे थे।हाथी दोनों ने दौड़ाया।एक बच गया लेकिन एक देवचरण कंवर 45 वर्ष को हाथी ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग की टीम हाथी पर लगातार निगरानी कर रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई वन विभाग ने शुरू कर दी है। लोगों से अपील है कि शाम होते ही सतर्क रहें, घरों से ना निकले।
0 टिप्पणियाँ