NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

नगर निगम ने 50 से अधिक जर्जर भवन मालिकों को थमाया नोटिस, सुरक्षा हेतु सख्ती

 


धमतरी।नगर निगम धमतरी ने वर्षा ऋतु के दौरान संभावित जनहानि को रोकने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में स्थित जर्जर और खतरनाक भवनों की पहचान कर उनके मालिकों को नोटिस जारी किया है।

निगम आयुक्त प्रिया गोयल एवं उपायुक्त पीसी सार्वा के निर्देश पर नगर निगम की तकनीकी टीम द्वारा संपूर्ण नगर क्षेत्र में सर्वे कर जर्जर भवनों की सूची तैयार की गई है, जो आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं।

निगम के अनुसार, वर्षा के दौरान कमजोर ढांचों वाले भवनों के गिरने की आशंका बढ़ जाती है, जिससे जनहानि की संभावना उत्पन्न होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए निगम ने उक्त भवन मालिकों को तत्काल मरम्मत करवाने या भवन को स्वयं सुरक्षित तरीके से ढहाने के निर्देश दिए हैं।

आयुक्त ने कहा कि नगर क्षेत्रवासियों की सुरक्षा निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने अपील की कि सभी भवन स्वामी समय रहते निगम के निर्देशों का पालन करें। साथ ही, नागरिकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने आस-पास स्थित किसी भी जर्जर भवन की सूचना निगम को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।


उपायुक्त पीसी सार्वा ने स्पष्ट किया कि जर्जर भवनों में निवासरत ऐसे लोगो की पहचान कर उन्हें नोटिस दिया गया है ताकि सुरक्षा मानको का ध्यान रखा जा सके और ऐसे भवनों में रह रहे लोग एहतियात बरते ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो।

नगर निगम का यह प्रयास नगर की संरचनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ