थाना कुरूद की कार्यवाही, एनडीपीएस.एक्ट के तहत दोनों आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
धमतरी।जिले में एसपी.धमतरी के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत धमतरी पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।कुरूद पुलिस ने भी गांजा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया है।
थाना कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोंगरा रोड पर दो व्यक्ति थैलों में मादक पदार्थ गांजा लेकर अवैध रूप से ले जा रहे हैं। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर मौके पर पहुंची।
मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और गवाहों के समक्ष पूछताछ व तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 7.35 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
उमेश कुमार यादव 27 वर्ष पिता शिव कुमार यादव भाठापारा बस स्टैंड, वार्ड क्र. 02, ग्राम छाती, थाना कुरूद और तुला राम कंवर 52 वर्ष पिता स्व. राधेश्याम कंवर
कंवरपारा, वार्ड क्र. 16, ग्राम छाती, थाना कुरूद, जिला धमतरी के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ