NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

DMT मिली नई सौगात: महापौर रामू रोहरा की पहल पर चौपाटी और सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति

 



मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा 5 करोड़ रुपये की स्वीकृति, नगर के विकास को मिलेगा नया आयाम


धमतरी। नगर निगम धमतरी के विकास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। महापौर रामू रोहरा की दूरदर्शी सोच और निरंतर प्रयासों से कांटातालाब के पास चौपाटी निर्माण हेतु 2 करोड़ रुपये एवं बठेना से हरफतराई सड़क निर्माण हेतु 3 करोड़ रुपये की बहुप्रतीक्षित स्वीकृति मिल गई है।

यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा प्रदान की गई है। इससे न केवल नगर की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को भी मजबूती मिलेगी।


महापौर रामू रोहरा ने जताया आभार

इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर महापौर रामू रोहरा ने राज्य शासन का धन्यवाद देते हुए कहा “धमतरी की जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसी विश्वास के बल पर मैं दिन-रात इस नगर को विकास के पथ पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री  अरुण साव द्वारा दी गई यह स्वीकृति हमारे लिए गौरव की बात है। यह सिर्फ बजट नहीं, बल्कि धमतरी के भविष्य में निवेश है।”


नगर निगम परिसर में बंटी मिठाई, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

इस स्वीकृति की खबर मिलते ही नगर निगम कार्यालय में हर्षोल्लास का माहौल बन गया। मिठाइयाँ बाँटी गईं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सभापति कौशल्या देवांगन,जिला महामंत्री अविनाश दुबे,पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय साहू,मंडल अध्यक्ष पवन गजपाल,वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव चंद्राकर,MIC सदस्य नरेंद्र रोहरा, विजय मोटवानी, अखिलेश सोनकर, विभा चंद्राकर, पार्षद नम्रता पवार सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


 चौपाटी और सड़क निर्माण से बदलेगा शहर का स्वरूप

कांटातालाब चौपाटी: नागरिकों को मिलेगा एक नया मनोरंजन एवं सामाजिक संवाद का केंद्र, जिसमें बच्चों के खेल क्षेत्र, बैठने की सुविधा, रोशनी एवं सौंदर्यीकरण जैसी आधुनिक सुविधाएँ होंगी।

बठेना-हरफतराई सड़क: इस सड़क के निर्माण से आवागमन सहज होगा और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र का संपर्क और मजबूत होगा। हालांकि सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि हरफतराई से बठेना वाले मार्ग में रेलवे ट्रैक सकता है इस वजह से इसमें आगे बाधा आ सकती है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ