आरोपी के विरुद्ध BNS की धारा 298 के तहत अपराध पंजीबद्ध
धमतरी। शहर के चोला मंडलम ऑफिस के सामने स्थित हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान का सामान को क्षतिग्रस्त कर रोड पर फेंककर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की गंभीर घटना सामने आई थी। घटना दिनांक 21 जुलाई की रात करीब 2 से 2:30 बजे के बीच की है, जब आकाश यादव, चित्रांश चापले और बिरजू यादव रुद्रेश्वर महादेव मंदिर कांवड़ यात्रा हेतु मोटरसाइकिल से निकले थे। उसी दौरान उक्त मंदिर के पास यह आपत्तिजनक कृत्य दिखाई दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी कोतवाली को तत्काल मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट करने को निर्देशित किया। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेकर के तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया।जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 298 BNS के तहत मामला दर्ज किया।सीसीटीवी फुटेज एवं घटना स्थल का निरीक्षण,गवाहों के बयान और जप्त सामग्री के आधार पर गंभीरता से जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि यह कृत्य अरुण पटेल नामक युवक ने किया है, जो वर्तमान में बनियापारा, यादव बाड़ा धमतरी में निवासरत है। पुलिस आरोपी को उसके निवास से हिरासत में लेकर थाना लाई । पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके आधार पर वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उसका मेमोरेंडम तैयार किया गया।
पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी अरुण पटेल 29 वर्ष पिता आशाराम पटेल स्थायी ग्राम डाही भाठापारा, थाना कुरूद, जिला धमतरी,वर्तमान पता: बनियापारा, यादव बाड़ा, थाना सिटी कोतवाली धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ