सिहावा रोड में पूजा राइस मिल के पास आधी रात लगभग 2 बजे की घटना
भूपेन्द्र साहू
धमतरी। खड़ी हाईवा को पीछे से आ रही अन्य हाईवा ने भयानक तरीके से टक्कर मारी कि हाईवा चिपक गया था। जिसे निकालने के लिए क्रेन, गैस कटर की मदद ली गई। तब तक हेल्पर की मौत हो चुकी थी। ड्राइवर घायल है जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार राजनंदगांव क्षेत्र का हाईवा CG 08 BA 3691 रेत भरने धमतरी राजपुर आया हुआ था। रेत भरकर वापस जा रहे थे कि बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि लगभग 2 बजे सिहावा रोड में पूजा राइस मिल के पास खड़ी हुई हाईवा में जाकर टकरा गई। दोनों हाईवा में रेत भर हुआ था। टक्कर इतना भयानक हुआ कि हाईवा सामने के हाईवा से पिचक गया। इसमें ड्राइवर और हेल्पर दोनों बुरी तरह से फंस गए थे। जब तक निकाला गया तब तक हेल्पर की मौत हो चुकी थी। ड्राइवर का इलाज अस्पताल में जारी है। सूचना मिलते हैं कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी, रक्तदान एम्बुलेंस की टीम और सुबह 5 बजे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी।चूंकि डीजल फैला हुआ था इसलिए कोई भी घटना भी हो सकती थी
कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया
टक्कर इतनी भयानक थी कि इसके लिए क्रेन और गैस कटर की मदद ली गई। ड्राइवर और कंडक्टर रात 2 बजे से फंसे हुए थे। एक को सुबह 6 बजे और एक को 7 निकाला गया। निकाल कर तत्काल रक्तदान सेवा संस्था के शिवा प्रधान व डुमन साहू ने जिला अस्पताल पहुंचाया।ड्राइवर उमेश दास पिता नारायण दास उम्र 32 वर्ष ग्राम सुखरी थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव का रहने वाला है जिसका इलाज जारी है। वही हेल्पर डुमेश्वर यादव 18 वर्ष पिता शिव यादव ग्राम सुखरी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ