भूपेन्द्र साहू
धमतरी।शहर में संचालित एक निजी विद्यालय के प्राचार्य के दो बेटों पर स्कूल के ही छात्र को पीटने का मामला आया है। इस संबंध में परिजन बड़ा आरोप लगाते हुए एफआईआर कराने थाना सिटी कोतवाली पहुंचे। उनके साथ सतनामी समाज और NSUI के पदाधिकारी भी पहुंचे। हालांकि इस मामले में बुधवार रात समझौता हो गया था।
मिली जानकारी के अनुसार कलारतराई निवासी नीरज सोनवानी का बेटा और भतीजा दानीटोला के गुरुकुल विद्यासागर स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र हैं। दोनों बुधवार को स्कूल आए थे और ड्रेस के पैसे को लेकर दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे।इसी बीच दो लड़के स्कूल से आए और एक छात्र को बेरहमी से पीट दिया। इसके बाद जब शाम को यह खबर फैली तो मामला थाना सिटी कोतवाली तक पहुंचा। जहां पर कुछ लोग पहुंचे और समझौता हो गया था। लेकिन सुबह फिर से मामला उठा और पीड़ित छात्र के पिता, परिजन ग्रामीण और समाजजन थाना सिटी पहुंचे और एफआईआर की मांग करने लगे।
इस संबंध में छात्र के पिता नीरज सोनवानी ने बताया कि उनका बेटा और भतीजा दोनों गुरुकुल विद्यासागर स्कूल दानीटोला में कक्षा सातवीं में पढ़ाई करते हैं। 23 जुलाई को दोनों स्कूल आए हुए थे। ड्रेस के लिए 750 रुपए स्कूल में जमा करना था। इसी बात पर स्कूल के बाहर दोनों आपस में चर्चा कर रहे थे। तभी प्राचार्य के दो लड़के आए और गाली गलौज करते हुए बेटे को 25 - 30 थप्पड़ मार दिए, जिससे उसके बेटे का गाल और पीठ सूज गया। उसने बताया कि रात में कुछ लोग थाना पहुंचे थे उस पर दबाव डाले इस वजह से उसने समझौता के लिए हां कर दिया था। लेकिन रात को बहुत परेशानी हुई। फिर सुबह वह एफआईआर के लिए पहुंचे।
सतनामी समाज की ओर से पहुंचे कोमल संभाकर, विनोद डिंडोलकर ने बताया कि आखिर प्राचार्य के बेटों को किसने हक दिया है कि एक सामान्य रूप से दो बच्चे बात कर रहे थे तो उनको जाकर बिना पूछताछ किए मार दिया जाए। इतनी बेरहमी से मारा गया की गाल अब तक सूजा हुआ है।पीटने वाले दोनों लड़कों पर कार्यवाही होनी चाहिए।एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीड़ित छात्र को न्याय मिलना चाहिए। एफआईआर होना चाहिए।
इस पूरे मामले में डीएसपी मोनिका मरावी ने कहा कि कलारतराई निवासी पीड़ित छात्र है जो गुरुकुल विद्यासागर स्कूल में पढ़ाई करता है। दो भाई स्कूल के बाहर लड़ रहे थे इसी बीच स्कूल के अंदर से एक नाबालिक और एक बालिक लड़का आए और मारपीट की। कार्यवाही के लिए पहुंचे हैं।रात में उनका राजीनामा हो गया था लेकिन आज करवाई चाह रहे हैं।मुलाहिजा के लिए भेजा गया है आगे कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
0 टिप्पणियाँ