धमतरी।जिला साहू संघ धमतरी,शहर तहसील धमतरी,परिक्षेत्र एवं वार्ड साहू समाज गोकुलपुर के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के पहले पारंपरिक त्योहार हरेली पर्व को भक्त माता कर्मा चौक गोकुलपुर में कृषि कार्य के उपयोगी उपकरणों एवं औजारों का पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-पाठ के साथ ही गेड़ी दौड़ का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के समापन में छत्तीसगढ़ी व्यंजन गुलगुल भजिया,अरसा ठेठरी-खुरमी,शक़्करपारा का प्रसादी वितरण भी किया गया।
जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने बताया कि हरेली पर्व अन्नदाताओं के कड़ी मेहनत को समर्पित हमारे छत्तीसगढ़ का पहला पारंपरिक त्यौहार है l जिसमें किसान अपने कृषि उपकरणों,पशुधन एवं धरती माता की पूजा-पाठ कर अच्छी फसल की कामना के साथ उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है l साहू समाज की ओर से भी किसान भाइयों के साथ समस्त सामाजिकजनों,क्षेत्रवासियों के घर-परिवार में सुख,शांति,समृद्धि की कामना की गई।
इस अवसर पर जिला संघ धमतरी के उपाध्यक्ष तोरणलाल साहू,केकती साहू,महासचिव यशवंत कुमार साहू,तहसील अध्यक्ष रोहित कुमार साहू, उपाध्यक्ष विजयगौतम साहू,चंद्रभागा साहू,सचिव डॉ. रामकुमार साहू,लीलाराम साहू,पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेश साहू, विजय साहू,संगठन सचिव गोपीकिशन साहू,डॉ. ललित साहू, वीरेंद्र साहू,उपेंद्र साहू, डॉ.भूपेंद्र साहू,परिक्षेत्र अध्यक्ष नारायण साहू,राजेंद्र साहू, मदन साहू,ललित चौधरी,रुपेंद्र गंजीर, जय साहू,असमत साहू,रमशिला साहू, चंद्रिका साहू,जानकी साहू, मंजूषा साहू, गणेशप्रसाद साहू, गजानंद साहू,भूमिकादेवी साहू, रोशन साहू, देवेंद्र साहू,उमाशंकर साहू, कृष्णाराम साहू,नंदकिशोर साहू, भीखम साहू,अमित साहू, भोलाराम साहू,कमलेशकांत साहू, गौतम साहू,रेखराम साहू, अशोक साहू,जीवन साहू, नामदेव साहू, अरुण गौर,भीषम साहू, जनक साहू,कैलाश साहू, जीवन साहू, धरम साहू,डोमार साहू, रामेश्वर गंगबेर,पिंटू कलिहारी, डामिन साहू,चंद्रिका साहू, तामेश्वर, गोपाल साहू,चंदूलाल साहू, अशोक साहू,के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ