NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

प्रदेश स्तरीय सहकार भारती बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा

 



धमतरी।मंगलवार को प्रदेश स्तरीय सहकार भारती कार्यकर्ता बैठक का आयोजन आमंत्रण हेरिटेज रुद्री रोड में किया गया।बैठक में सभी सहकारिता के प्रदेश,जिला, विकासखंड एवं ग्रामीण स्तर पर सहकारिता के जितने भी पदाधिकारी, सदस्य तथा  किसान भाई ने भाग लिया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सहकार से समृद्धि, सहकारिकता के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने हेतु विभिन्न कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार किया गया।  साथ ही विभिन्न  प्रकोष्ठों बुनकर ,मत्स्य, एवं दुग्ध, पैक्स सहकार भारती के की सभी  सदस्य ने अपना अनुभव साझा किया। इस बैठक में मुख्य रूप से कनी राम नंदेश्वर प्रदेश महामंत्री सहकार भारती छत्तीसगढ़ , लखनलाल गुरुपंच ,सहकार भारती प्रदेश कार्य समिति छत्तीसगढ़, दयाराम साहू प्रदेश मंत्री सहकार भारती, डॉ. एन. के. साहू प्रदेश संयोजक जैविक खेती सहकार भारती छत्तीसगढ़, हिरेंद्र साहू जिला अध्यक्ष धमतरी,तरुण  साहू जिला महामंत्री  एवं सहकारिता के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इस बैठक में बारी बारी से अपना अभिमत व्यक्त किए। जिसमें प्रदेश महामंत्री ने सहकारिता के सिद्धांतों एवं उद्देश्यों को विस्तार से बताया।


प्रदेश मंत्री दयाराम साहू ने सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्या योगदान हो सकता है तथा क्या कार्य योजना बनाया जा सकता है उसके बारे में विस्तार से चर्चा किए। जैविक कृषि संयोजक डॉ एन के साहू द्वारा प्रदेश में सहकारिता का  प्रदेश एवं केंद्र स्तर पर योगदान एवं सहकारिता के माध्यम से रोजगार सृजित करने हेतु सभी प्रकोष्ठों सहकारिता के उद्देश्य पर कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। जिला अध्यक्ष ने सहकारिता के माध्यम से मत्स्य पालन, दुग्ध पालन ,तथा बुनकर  को बढ़ावा देने हेतु  मार्गदर्शन  एवं तथा कार्ययोजना पर विस्तृत जानकारी दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता गीत एवं भारत माता के माल्या अर्पण से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ बिथिका विश्वास, अंगिरा ध्रुव जनपद अध्यक्ष धमतरी, घनश्याम साहू व्याख्याता संघ प्रचारक, राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति नगर निगम, मोनिका ऋषभ देवांगन जिला पंचायत सदस्य सभापति महिला बाल विकास विभाग, सुशीला तिवारी पूर्व पार्षद धमतरी, श्यामा नरेश पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सरिता यादव,विजय साहू पूर्व पार्षद, हेमंत चंद्राकर पूर्व मंडल अध्यक्ष भोथली,उमेश साहू पूर्व सांसद प्रतिनिधि,यतीशभूषण श्रीवास्तव अध्यक्ष सहकारी समिति कंडेल, गणेशप्रसाद साहू व्याख्याता, सोनाराम साहू अध्यक्ष सहकारी समिति भोथली, शेखन साहू सहकारी समिति अध्यक्ष खरेंगा,केशव साहू समिति अध्यक्ष रावां जागेश्वर साहू आमदी वीरेंद्र साहू सहकार भारती ब्लॉक संयोजक कुरूद  देहुती साहू जनपद सदस्य धमतरी ,रितु साहू समाजसेवी, तीजिया कुम्भकार सक्रिय महिला बिहान योजना  ,दिलीप सेन जनपद सदस्य भोथली ,ऋषभ देवांगन एवं निरंजन साहू सुरेश नेताम गोपी साहू नगरी तामेश्वर साहू समाजसेवी डॉ मिथिलेश साहू,अंशुल साहू दुलेश्वर साहू आदि मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ