भूपेश बघेल के एक पेड़ मां के नाम वाले बयान पर भी किया कटाक्ष
भूपेन्द्र साहू
धमतरी । शनिवार की शाम छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव रायपुर से जगदलपुर जाते वक्त थोड़ी देर के लिए धमतरी में रुके। घड़ी चौक में भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने ED कार्यवाही मामले में कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया।
धमतरी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का दौरा रहा। घड़ी चौक में स्वागत के बाद अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ता अंजलि दुबे, नीरज नाहर और शुभांक मिश्रा के घर जाकर सौजन्य मुलाकात की। घड़ी चौक में मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया। ईडी द्वारा चल रहे कार्रवाई को संवैधानिक कार्रवाई कहा।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयानों पर पलटवार किया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिं देव ने कहा चाहे ईडी या ईओडब्ल्यू हो। यह संस्थाएं संवैधानिक संस्थाएं हैं।कुछ ना कुछ फॉल्ट होती है। तब इनके द्वारा कार्रवाई की जाती है।राजनीति से प्रेरित कोई काम नहीं होता। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा जब कोई कर्म ऐसे कार्य किए गए होंगे। तब कार्रवाई की स्थिति उत्पन्न होती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जब कर नहीं तो डर नहीं और कर है तो डर है। सारे प्रकार के भ्रष्टाचार और अत्याचार कर ले और उसके ऊपर कार्रवाई भी ना हो और जब कार्रवाई हो तो एक लाइन पर बोल दे कि यह राजनीति से प्रेरित है, जोकि गलत है। संवैधानिक संस्थाओं को अपना काम करने देना चाहिए। और जब कुछ नहीं किया होगा तो कोई प्रॉब्लम नहीं होगा और अगर कुछ पाया गया तो बच नहीं सकते।
भूपेश बघेल के बयान एक पेड़ मां के नाम और सारा जंगल बाप के नाम पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा एक पेड़ मां के नाम प्रधानमंत्री का भावनात्मक संदेश है। पूरा देश, हर कोई, हर परिवार में चाहे वह किसी भी समाज कहो या किसी भी वर्ग का हो या किसी भी राजनीतिक दल का हो। हमारे देश के प्रकृति और पर्यावरण की दृष्टि से प्रधानमंत्री के द्वारा बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है। और इन बातों को राजनीतिक स्वार्थ के लिए उपयोग कर रहे हैं जो की काफी गलत है।मां का नाम की जिस योजना से जुड़ा हुआ है। इस तरह से दिए गए बयान को निंदा करते हैं।
इस दौरान पूर्व विधायक रंजना साहू, सरला जैन, चेतन हिंदुजा, मोनिका देवांगन,अविनाश दुबे, कैलाश सोनकर, चंद्रकला पटेल, जय हिंदूजा, पार्षद तल्लीनपुरी गोस्वामी, संतोष सोनकर, हिमानी साहू, महेंद्र खंडेलवाल, भागवत साहू, बिथिका विश्वास, विनोद राव रणसिंह, विजय साहू, देवेश अग्रवाल, रिकी गंगवानी, सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ