धमतरी। नगर निगम महापौर रामू रोहरा ने मंगलवार को मकेश्वर वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड पार्षद आशा लोधी के आग्रह पर पहुंचे महापौर ने क्षेत्र की समस्याओं को नजदीक से देखा और स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद किया। निरीक्षण के दौरान जल निकासी, नाला सफाई, सड़क मरम्मत और अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कई समस्याएं उनके समक्ष रखी गई।
महापौर श्री रोहरा ने जनता की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बकरा नाला से मकई तालाब तक की जाम पड़ी नालियों की तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए, ताकि तालाब में निर्बाध जलभराव सुनिश्चित हो सके और आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव तथा दुर्गंध की समस्या का समाधान हो सके।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा, "जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान ही हमारी प्राथमिकता है। हर वार्ड में बुनियादी सुविधाएं बेहतर हों, इसके लिए निगम प्रतिबद्ध है।"
इस अवसर पर पार्षद आशा लोधी के साथ-साथ नंदू लोधी, मनोज यादव, जितेन्द्र साहू, इंदर टंडन, सूरज पटेल, कुणाल यादव, मनोज विश्वकर्मा, प्रकाश लहरें, अनूप लोधी, देवराज पटेल, गोविंद मानिकपुरी समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने महापौर की संवेदनशीलता, तत्परता और जमीनी स्तर पर कार्य करने की शैली की प्रशंसा की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ