धमतरी। स्वच्छ और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के नेतृत्व में मुजगहन क्षेत्र में शीघ्र ही बायोगैस प्लांट की स्थापना की जाएगी। यह पहल राज्य सरकार की हरित ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस परियोजना के सिलसिले में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी नगर निगम धमतरी पहुंचे, जहाँ उन्होंने महापौर रामू रोहरा से मुलाकात कर प्रस्तावित योजना को लेकर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल, उपायुक्त पी.सी. सार्वा तथा महेन्द्र जगत भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान तकनीकी खाका, संभावित स्थान, कचरा निपटान की प्रक्रिया, स्थानीय सहभागिता तथा पर्यावरणीय प्रभाव जैसे विषयों पर विस्तार से मंथन किया गया।
महापौर रामू रोहरा ने इस स्वागतयोग्य पहल के लिए शासन एवं संबंधित संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा “यह परियोजना न केवल स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगी, बल्कि शहर में कचरा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। नगर निगम की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।”
यह प्रस्तावित बायोगैस प्लांट धमतरी को स्मार्ट और सस्टेनेबल सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आने वाले समय में यह परियोजना न केवल शहर के ऊर्जा संसाधनों को सशक्त बनाएगी, बल्कि धमतरी को प्रदेश में हरित विकास के मॉडल के रूप में स्थापित भी करेगी।
0 टिप्पणियाँ