धमतरी। जिले में हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों और आंगनवाड़ियों में 9 जुलाई को एक दिन का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह अवकाश घोषित किया है।
अवकाश का आदेश बाद में जारी किया गया। इसके पहले सुबह पाली के बच्चे खासकर प्राइवेट स्कूल के वह स्कूल पहुंच चुके थे। उनकी छुट्टी नहीं हो पाई, उनकी पूरी पढ़ाई हुई।हालांकि दोपहर बाद बारिश थम गई थी। पालकों का कहना था कि बारिश तो रात से ही झमाझम हो रही थी तो यह आदेश सुबह-सुबह जारी करना था जिससे उनके बच्चों को परेशानी नहीं होती।
0 टिप्पणियाँ