राजस्व एवं नगर निगम संयुक्त सर्वेक्षण दल को दिया जा रहा प्रशिक्षण
धमतरी। आयुक्त भू-अभिलेख छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में ‘नक्शा प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को नगर पालिक निगम धमतरी के सभाकक्ष में हुआ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख के उपायुक्त एवं स्टेट नोडल अधिकारी मधुहर्ष देवांगन तथा मास्टर ट्रेनर दीपचंद भारती द्वारा संयुक्त रूप से निगम एवं राजस्व विभाग के संयुक्त सर्वेक्षण दल के सदस्यों को तीसरे चरण के प्रथम दिवस का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारंभिक दो दिवसों में सैद्धांतिक जानकारी दी जाएगी। तृतीय दिवस को एम.पी.एस.ई.डी.सी. की टीम द्वारा मोबाइल/वेब आधारित सॉफ्टवेयर के प्रयोग का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। चतुर्थ दिवस को सर्वे ऑफ इंडिया की टीम जीएनएसएस रोवर, ई.टी.एस. तकनीक एवं कंप्यूटर लैब में डेटा कन्वर्जन की जानकारी प्रदान करेगी। अंतिम दिवस में फील्ड लेवल पर “हैंड्स ऑन प्रैक्टिस” और प्रशिक्षण की गुणवत्ता आंकने हेतु प्रतिभागियों का मूल्यांकन/टेस्ट लिया जाएगा।*
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए निगम की संकल्पना, रोडमैप, अभिलेख सुधार, पारदर्शी पूर्ण अभिलेख निर्माण एवं उपरांत टैक्स संग्रहण की अवधारणा पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त एवं नक्शा प्रोजेक्ट की नोडल अधिकारी श्रीमती प्रिया गोयल, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी भू-अभिलेख अधिकारी इंदिरा नवीन सिंह, नगर निगम उपायुक्त पीसी सार्वा, अधीक्षक भू-अभिलेख मधुकर सिरमौर एवं ख्याति कंवर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, सहायक प्रोग्रामर श्री विजय यादव (आयुक्त कार्यालय रायपुर), मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन की टीम, निगम के इंजीनियर, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, सहायक राजस्व निरीक्षक (निगम) एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘नक्शा प्रोजेक्ट’ के सफल क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे भूमि व संपत्ति से संबंधित अभिलेखों में पारदर्शिता, एकरूपता तथा दक्षता सुनिश्चित की जा सकेगी।
0 टिप्पणियाँ