NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Suicide: सट्टा, जुआ और नशे की गिरफ्त में आज का युवा...ऑनलाइन सट्टा में हार मिली तो कर ली अपनी जिंदगी खत्म

 


 फिर बुझ गया घर का एक और चिराग


धमतरी। आज के युवाओं को सट्टा और नशा में ऐसे जकड़ लिया है जिसका खामियाजा उनका परिवार भुगत रहा है। फिर से एक बार धमतरी में ऑनलाइन सट्टे में हार को बर्दाश्त नहीं कर पाने पर एक युवा ने अपनी जान दे दी। इस घटना से उनका परिवार स्तब्ध है।


मिली जानकारी के अनुसार एकता नगर निवासी वैभव साहू 21 वर्ष पिता संजय कुमार 7 जुलाई को खिड़कीटोला के जंगल में बेसुध हालत में पाया गया। रुद्री पुलिस को सूचना दी गई जिसे इलाज के लिए श्री राम अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। वैभव के पिता संजय कुमार ने अस्पताल पुलिस चौकी को बताया कि वह छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ खाद्य संग्रहण केंद्र अर्जुंदा में क्षेत्र सहायक के पद पर पदस्थ हैं। उनका लड़का वैभव बी काम फाइनल का छात्र था जो पढ़ाई के साथ-साथ रुद्री रोड स्थित सोनकर प्लाजा के जिम में वीडियोग्राफी का काम करता था। 

7 जुलाई को वह अर्जुंदा ड्यूटी पर चला गया था। रात करीब 10:15 बजे उनकी बेटी ने फोन कर बताया कि वैभव नहीं दिख रहा है, पता करने बोला। रात 10:30 बजे राहुल ठाकुर ने फोन पर बताया कि वैभव का इलाज चल रहा है। रात में जब वह श्री राम अस्पताल पहुंचे तब तक बेटे की मौत हो चुकी थी।संजय ने बताया कि वैभव सोने का चैन पहना था उसके पर्स में एक रसीद मिली है जिसमें बरडिया ज्वेलर्स में चैन को 35000 रुपए में गिरवी रखना दिख रहा है। वैभव के दोस्तों से पता चला कि वह ऑनलाइन सट्टा में हार गया था।


 यह घटना परिवार जनों को और आज के युवाओं को एक बड़ा सबक देता है कि माता-पिता बड़े अरमान से अपने बच्चों को पढ़ाते हैं और उनके एक अच्छे मुकाम पर जाने की सपना देखते हैं। लेकिन आज का युवा गलत संगत  में पड़कर ऐसे आत्मघाती कदम उठा लेते हैं,जिसकी क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती। अब इस साहू परिवार का चिराग बुझ गया है परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ