NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

15 वें वित्त राशि के लिए सरपंच संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

 


उधारी में चल रही है पंचायतीराज,डिप्टी सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा 


पवन निषाद

मगरलोड। सरपंच संघ मगरलोड अध्यक्ष राखी साहू के नेतृत्व में 22 दिसम्बर सोमवार को जनपद पंचायत कार्यालय के सामने शनि देव मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। विकासखंड के 66 ग्राम पंचायत की सरपंचों ने 15 वे वित्त की राशि के अभाव में ग्राम विकास ठप होने की पीड़ा व्यक्त किया है। सरपंचों ने बताया कि ग्राम पंचायत की सरपंच पद पर चुनाव के समय ग्राम विकास करने वादा किया गया। पंचायत चुनाव संपन्न होकर सरपंच पद संभालने लगभग 10 माह हो गया है। शासन द्वारा 15 वे वित्त की राशि आज तक ग्राम पंचायत को प्राप्त नहीं हुआ है। 

ग्राम पंचायत स्तर पर नाली सफाई, पेयजल आपूर्ति, हेतु मोटर पंप मरम्मत, स्वच्छता , प्रधानमंत्री,गृह मंत्री, मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने वाहन खर्च आदि अन्य कार्यों के लिए उधारी में राशि व्यवस्था किया गया है। उधारी में चल रही है पंचायती राज व्यवस्था से समस्त सरपंच काफी परेशान है। सरपंच संघ के 66 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचकर अपनी जायज मांगों की लिखित ज्ञापन डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ