धमतरी।रुद्री निवासी सर्प मित्र सूर्यकांत साहू ने दो बड़े सांपों का रेस्क्यू किया है पहले उन्होंने मुरूमसिल्ली क्षेत्र से जहरीला सांप रसल वाइपर का रेस्क्यू कर लाया। इसके बाद मंगलवार दोपहर को अचानक सूचना मिली कि नहर किनारे जल शुद्धिकरण यंत्र में अजगर सांप देखा गया है। वह तुरंत पहुंचे और रेस्क्यू कर उसे लाये। दोनों सांपों के संबंध में उन्होंने बताया कि अजगर में जहर नहीं होता है जबकि रसल वाइपर जहरीला होता है। लोग दोनों में दिग्भ्रमित हो जाते हैं। दोनों सांपों को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।


0 टिप्पणियाँ