भूपेंद्र साहू
धमतरी।शहर में एक कारोबारी लाखों रुपए का ठगी का शिकार हो गया है....अज्ञात व्यक्ति ने आइसक्रीम का डीलरशिप दिलाने के नाम पर करीब 20 लाख रुपए ठग लिए.... थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी के अमलतास पुरम कॉलोनी निवासी शिव अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 2 साल पहले नेचुरल आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड में डीलरशिप के लिए ईमेल किया था... जिस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर वह आगे प्रयास नहीं किया। 9 दिसंबर 2025 को उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उससे कहा कि आप नेचुरल आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड में डीलरशिप लेना चाहते हो क्या... जिस पर शिव अग्रवाल ने हां बोल दिया... इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उससे 10 से लेकर 15 दिसंबर तक डीलरशिप के लिए विभिन्न प्रक्रिया के नाम पर अपने खाते में करीब 19 लाख 50 हजार रुपये जमा करा लिए... इसके बाद भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा और पैसों की मांग की जा रही थी... ऐसे में कारोबारी शिव अग्रवाल को ठगी का अंदेशा हुआ... फिर उन्होंने ने बैंक में जाकर उस खाता नंबर की जांच कराई...जिस पर खाताधारक का दूसरा नाम होने की जानकारी लगी.... जिसके बाद कारोबारी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई... फिलहाल कोतवाली पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में ASP मणिशंकर चंद्रा ने कहा कि कारोबारी से आइसक्रीम डीलरशिप लेने के मामले में लगी हुई है उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खाते में लगभग 19 लाख 50000 रुपए ट्रांसफर किए हैं। यह साइबर फ्रॉड का मामला है.… अज्ञात के खिलाफ BNS की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।




0 टिप्पणियाँ