धमतरी।यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, धमतरी यूनिट द्वारा आयोजित अंगिरा ऋषि ट्रेक के लिए रविवार सुबह दल सिहावा के लिये प्रस्थान करेगा। जिसे महापौर रामू रोहरा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस ट्रेक का उद्देश्य युवाओं में साहसिक गतिविधियों के प्रति रुचि बढ़ाना, प्रकृति से जुड़ाव और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में धमतरी यूनिट के पदाधिकारी, सदस्य एवं ट्रेक प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे। धमतरी के अलावा भिलाई रायपुर से भी सदस्य पहुंचेंगे।आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।



0 टिप्पणियाँ