NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

अटल परिसर के लोकार्पण से पूर्व संध्या पर महापौर ने पार्षदों के साथ तैयारियों को दिया अंतिम रूप

 


अटल जी की प्रतिमा हमारी आस्था, श्रद्धा ,निष्ठा तथा जनता के प्रति समर्पण की है यादगार स्मृति: रामू रोहरा


धमतरी। प्रदेश में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सार्वजनिक जीवन में की गई प्रमाणित सेवा को यादगार रखने के लिए अटल परिसर का निर्माण कर आज उनकी जयंती पर इसे समर्पित किया जा रहा है।इसी तारतम्य में बाईपास चौक संबलपुर में निर्मित अटल परिसर का वर्चुअल लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के हाथों संपन्न होना सुनिश्चित है। इससे पूर्व संध्या पर उक्त परिसर पर आवश्यक तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए नगर निगम के महापौर रामू रोहरा, के नेतृत्व में पार्षदों की टीम ने पहुंचे, एक अनौपचारिक चर्चा में महापौर श्री रोहरा द्वारा बताया गया कि अटल परिसर का निर्माण राष्ट्र के करोड़ों लोगों की भावनाओं के साथ उनकी आस्था, श्रद्धा, निष्ठा एवं देश सेवा, राष्ट्र भक्ति के साथ-साथ आम जनमानस के प्रति समर्पण का प्रतीक है। श्री रोहरा ने बताया कि आजादी के बाद अपना सर्वस्व मां भारती के चरणों मे समर्पित करने वाले अटल जी का त्याग व तपस्या के कारण ही आज पृथक छत्तीसगढ़ के साथ ही विकास के एक नई इबारत लिखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर सभी पार्षदों ने निगम क्षेत्र में 103 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले रत्नां बांधा चौक से मुजगहन तक तथा सिहावा चौक से कोलियरी चौक तक सड़क चौड़ीकरण हेतु राशि आवंटन पर पूरे शहर में जश्न का माहौल रहा मकई चौक पर आम जनता स्वस्फूर्त  घरों से बाहर निकाल कर फटाका फोड़ते हुए महापौर के ऐतिहासिक विकास कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिए।


वही लोक निर्माण विभाग के प्रभारी विजय मोटवानी ने कहा है कि 138 सालों की विकास यात्रा जो किसी कारण से 5 वर्ष तक ब्रेक हो गई थी उसे पुनः भगीरथ प्रयास से दौड़ाने वाले शहर के प्रथम नागरिक का ब्रह्म मुहूर्त सुबह-सुबह  उठकर देर रात्रि तक किए जा रहे हैं त्याग तपस्या का प्रमाणित सेवा धमतरी की आम जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है और यही इस बात को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है और अनर्गल प्रलाप करने के लिए निगम के सामने बैठकर जनता को दिग्भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। जिसे शहर कि जनता स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि धमतरी की जनता विकास पर अपनी मोहर लगा चुकी है। 

   महापौर रामू रोहरा के विकासपरक कार्यों पर हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई देते हुए आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से कौशल्या देवांगन, निलेश लुनिया, पिंटू यादव, विभा चंद्राकर, हिमानी साहू, राकेश चंदवानी, श्यामलाल नेताम, तल्लीन पुरी गोस्वामी, मेघराज ठाकुर, अज्जू,  कुलेश सोनी, हेमंत बंजारे, अनीता अग्रवाल, भारती, संजय, गजेंद्र कंवर, आशा लोधी, चंद्रभागा साहू, ईश्वर सोनकर, शैलेंद्र रजक, सतीश पवार शामिल हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ