धमतरी।जिला पंचायत धमतरी में नवनियुक्त 25वें मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर (आईएएस) ने सोमवार सुबह 10 बजे निर्धारित समयानुसार कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय परिसर का अवलोकन किया तथा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। सभाकक्ष में आयोजित परिचयात्मक बैठक में जिला पंचायत के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने सभी से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि जिला पंचायत ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है और इसके माध्यम से शासन की योजनाएं सीधे आम जनता तक पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है जिसे पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाना चाहिए। नये सीईओ ने बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों से वर्तमान में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिश् ान सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति, उपलब्धियों एवं चुनौतियों पर चर्चा की। श्री ठाकुर ने अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और उनके समाधान हेतु सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि जिला पंचायत धमतरी में पूर्व की भांति सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाएं। किसी भी योजना में अनावश्यक विलंब या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यसंस्कृति में अनुशासन, जवाबदेही और टीमवर्क को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारी आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता दोनों बनी रहे।
नये सीईओ जिला पंचायत ने यह भी कहा कि जिला पंचायत का प्रत्येक कर्मचारी जनता के प्रति उत्तरदायी है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। इसके लिए नियमित समीक्षा, फील्ड विजिट और समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाएगी।
बैठक के अंत में श्री ठाकुर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयासों से जिला पंचायत धमतरी को विकास के नए आयामों तक पहुंचाया जा सकेगा।
इस अवसर पर चंदन टंडन लेखाधिकारी, नकुल प्रसाद वर्मा उपसंचालक पंचायत एवं सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



0 टिप्पणियाँ