धमतरी।राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़, रायपुर के आदेशानुसार समग्र शिक्षा के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्राथमिक स्तर (कक्षा 6वीं से 9वीं तक) के 15 चयनित विद्यार्थियों का राज्य के बाहर विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश) शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह भ्रमण 18 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया गया।
यह शैक्षणिक भ्रमण कलेक्टर के मार्गदर्शन में तथा जिला मिशन समन्वयक, धमतरी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी विष्णु सोनकर एवं ममता साहू का सराहनीय सहयोग रहा।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को विशाखापट्टनम के प्रमुख शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का अवलोकन कराया गया। इसमें प्राचीन बौद्ध स्थल एवं मेडिटेशन सेंटर, सबमरीन संग्रहालय, विशाखापट्टनम बंदरगाह, लाइट हाउस, विशाखा म्यूजियम, एयरक्राफ्ट म्यूजियम, कैलाशगिरी पर्वत तथा जूलॉजिकल पार्क शामिल रहे। इन स्थलों के माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञान, इतिहास, रक्षा क्षेत्र, जैव विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हुई।
भ्रमण हेतु जिले के मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का चयन किया गया था। अधिकांश विद्यार्थियों के लिए यह राज्य के बाहर पहला शैक्षणिक भ्रमण था। भ्रमण के दौरान विभिन्न बलों, समुद्री सुरक्षा, नौसेना की कार्यप्रणाली तथा वैज्ञानिक संरचनाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा। मार्गदर्शकों द्वारा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के अनुरूप सरल एवं रोचक ढंग से जानकारी प्रदान की गई।
विद्यार्थियों ने भ्रमण को ज्ञानवर्धक, रोमांचक एवं प्रेरक बताया। बच्चों ने कहा कि इस यात्रा से उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई तथा भविष्य में विज्ञान, तकनीक एवं रक्षा सेवाओं के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। अभिभावकों द्वारा भी इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमणों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत उपयोगी बताया गया। मुख्यालय वापसी पर कलेक्टर अभिनाश मिश्रा ने विद्यार्थियों के अनुभवों की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और अवसर प्रदान किए जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।




0 टिप्पणियाँ