भूपेंद्र साहू
धमतरी।गोकुलपुर वार्ड निवासी सीआईएसएफ जवान चोवा राम का बुधवार देर शाम शांति घाट में गार्ड ऑफ अनार के साथ राजकीय सम्मान देते हुए अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सीआईएसएफ के कमांडर एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि गोकुलपुर वार्ड निवासी पूर्व पार्षद भैया लाल ध्रुव के पुत्र चोवा राम ध्रुव उम्र लगभग 47 वर्ष सीआईएसफ जशपुर में पदस्थ थे। वह अपने घर रायपुर आए हुए थे। तबीयत खराब होने पर 16 दिसंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रात में उनका निधन हो गया। बुधवार को समस्त औपचारिकता पूरी करने के बाद शासकीय वाहन से उन्हें धमतरी लाया गया। घर में अंतिम दर्शन करने के बाद शांति घाट ले जाया गया। जहां पर तिरंगे में लपटे जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान समाजजन, वार्ड वासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।



0 टिप्पणियाँ