NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

DMT: फिल्टर प्लांट पुनः चालू, शहर में जल आपूर्ति बहाल,नगर निगम की कार्रवाई से नागरिकों को मिली राहत

 

धमतरी। फिल्टर प्लांट में अचानक आग लगने की घटना के कारण शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई थी। आगजनी की इस घटना में फिल्टर प्लांट के मोटर पंप एवं एलटी पैनल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे शहर के अनेक वार्डों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई और नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए धमतरी नगर निगम के महापौर रामू रोहरा के मार्गदर्शन में तत्काल आवश्यक कदम उठाए गए। जल विभाग के प्रभारी सदस्य अखिलेश सोनकर के नेतृत्व में नगर निगम के तकनीकी कर्मचारियों के साथ रायपुर से आई विशेष इंजीनियरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त उपकरणों का निरीक्षण किया और युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य प्रारंभ किया।

लगातार कई घंटों की कड़ी मेहनत और समन्वित प्रयासों के बाद फिल्टर प्लांट को पुनः सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया। इसके साथ ही शहर में जल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह बहाल हो सकी, जिससे नागरिकों ने राहत की सांस ली।

इस दौरान जिन क्षेत्रों में अस्थायी रूप से पानी की आपूर्ति संभव नहीं हो पा रही थी, वहां नगर निगम द्वारा टैंकरों के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की गई। जल विभाग के अखिलेश सोनकर ने स्वयं मौके पर रहकर विभिन्न स्थानों पर टैंकरों से जल वितरण की निगरानी की और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी क्षेत्र में नागरिकों को पेयजल की कमी न हो।

नगर निगम की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की शहरवासियों ने सराहना की है। निगम प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी निगरानी को और मजबूत करने का आश्वासन भी दिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ