उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र की घटना,बेहतर उपचार हेतु भेजा गया जंगल सफारी
धमतरी। जंगल क्षेत्र में जानवरों का शिकार करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं।शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदे मे एक तेंदुआ फंस गया। सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा सुरक्षित निकाला गया। बेहतर उपचार के लिए जंगल सफारी भेजा गया।
मिली जानकारी क़े अनुसार उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र मे अज्ञात लोगों द्वारा वन्य प्राणियों को फंसाने फंदा लगाया गया था। जिसमे एक तेंदुआ फंस गया.. तेंदुआ क़े गले मे तार नुमा फंदा लगा पाया गया जैसे ही वन विभाग को इसकी सूचना मिली उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व क़े उप निदेशक वरुण जैन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ड्रोन कैमरे क़े माध्यम से तेंदुआ का सही लोकेशन जानने का प्रयास किया..... घने जंगल क़े कारण स्पष्ट नजर नहीं आने क़े कारण फील्ड पर ही तेंदुआ को खोजा गया.... फिर तेन्दुए का रेस्क्यू किया गया बताया जा रहा है कि लगभग सप्ताह भर से तेंदुआ फंदे मे फंसा हुआ था, जिसके कारण गले मे गहरे जख्म हो गए.ल।डाक्टरों द्वारा तेंदुआ का प्रारम्भिक इलाज किया गया है। आगे बेहतर उपचार व देखरेख हेतु उसे जंगल सफारी भेजा गया है।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व ही सिंगपुर क्षेत्र में तेंदुआ का पंजा और नाखून भी निकाल लिया गया था। जिसमें वन विभाग की कड़ी मेहनत से आरोपियों को पकड़ लिया गया।



0 टिप्पणियाँ