भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिले में आर्मी का जवान के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है।सिहावा थाना में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।जवान पंजाब के जालंधर में आर्मी ड्यूटी पर तैनात था।21 दिसंबर को छुट्टी बिताकर अमृतसर एक्सप्रेस से ड्यूटी पर रवाना हुआ था। अब पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
जिले के सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीतररास निवासी आर्मी का जवान सत्येंद्र शांडिल्य 30 वर्ष पिता रमेश कुमार लापता हो गया।जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में करवाई है।जवान अपने गांव में छुट्टी के लिए आया हुआ था। दिसंबर माह 2025 में वापस अपनी ड्यूटी पर लौट पर लौट गया था।लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचा और परिजनों की इसकी सूचना मिली तब उन्होंने थाने में दर्ज करवाई है।
एडिशनल एसपी शैलेंद्र पांडे ने बताया ग्राम भीतररास निवासी सत्येंद्र शांडिल्य इंडियन आर्मी में पदस्थ है जो की 21 दिसंबर 2025 को अपने ड्यूटी के लिए वापस जालंधर के लिए निकला हुआ था। जब अधिकारियों ने उनके घर में फोन कर ड्यूटी में नहीं पहुंचने की बात कही तब उन्होंने थाने में जाकर इसकी शिकायत की और लोकेशन चेक करवा कर पता किया। एडिशनल एसपी ने बताया कि आर्मी जवान का लास्ट लोकेशन पंजाब ही दिख रहा है।पुलिस इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।




0 टिप्पणियाँ