धमतरी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी के कार्यकर्त्ताओं ने बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम विषय को लेकर पीजी कॉलेज महाविद्यालय में प्रदर्शन किया।
जिला संयोजक पूजा यादव ने बताया कि पीजी कॉलेज धमतरी में बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम कुछ दिनों पहले जारी हुआ है जिसमें 70% विद्यार्थी फेल है, सप्ली है, पेपर दिलाने के बाद भी विद्यार्थियों के अंक सूची में अनुपस्थिति डला हुआ है। किसी को एक नंबर मिला है किसी को दो नंबर तो किसी को तो जीरो नंबर भी दिया गया है विद्यार्थी सालभर मेहनत करते हैं कॉलेज जाते हैं पढ़ाई करते हैं कोचिंग करते हैं उसके बावजूद जीरो नंबर पाना यह शिक्षा व्यवस्था के लिए दुर्भाग्य की बात है।
इसी विषय को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी ने छात्र हित को देखते हुए विद्यार्थियों को न्याय दिलाने के लिए कॉलेज में प्रदर्शन किया। 3 दिन की मोहलत दी गई है कि प्राचार्य, कुलपति से मिलकर इस विषय को संज्ञान में लेकर विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में सुधार किया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा। यह विषय गंभीर है साल भर माता-पिता बड़ी उम्मीदों के साथ अपने बच्चों को पढ़ाते हैं कोचिंग कराते हैं कि हमारा बच्चा अच्छे नंबरों से पास होकर हमारा नाम रोशन करेगा।
जब रिजल्ट आता है तो यह देखने को मिलता है कि बच्चा जो है वह जीरो नंबर पाता है ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि वह जीरो नंबर लायेगा। इसमें साफ नजर आता है कि यह यूनिवर्सिटी की लापरवाही है। अगर बच्चों के परीक्षा परिणामों में सुधार नहीं किया गया तो सैकड़ों विद्यार्थियों का जीवन अंधकारमय हो जाएगा जिसके जिम्मेदार यूनिवर्सिटी होगा और महाविद्यालय होगा। अतः जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम में सुधार की मांग की गई हैं।
इस अवसर पर छात्र नेता सुभाष यादव, पीजी कॉलेज कैंपस अध्यक्ष माइकल साहू, नगर सह मंत्री बंदना कोसरिया भोजराज सिन्हा सत्येंद्र साहू योगिता साहू दीपिका साहू करिश्मा जानवी वंदना प्रिया देवांगन युक्त सिंहा सरस्वती साहू भाविका साहू प्रिया साहू विजयलक्ष्मी अमन साहू उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ