भूपेंद्र साहू
धमतरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 4 जुलाई से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। सोमवार से सभी कर्मचारी अपने काम पर लौटेंगे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 24 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया था जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी। कैबिनेट की बैठक में कोई निर्णय आने की संभावना थी लेकिन नहीं आया। इस बीच संघ के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की।
रविवार को छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव से पूर्ण चर्चा उपरांत एवं उनके द्वारा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेनू पिल्ले को 5 दिन में कार्यवाही करके पालन प्रतिवेदन मंगाने के निर्देश के आधार पर एवं संघ की आर्थिक मांगों के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा कराने के आश्वासन के आधार पर,संघ की कोर कमेटी के सदस्यों की मंशा अनुसार अनिश्चितकालीन आंदोलन को आगामी निर्णय तक के लिए स्थगित किया जाता है l
संजय कुमार नारंग जिलाध्यक्ष जिला धमतरी,छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बताया कि 10 जुलाई से सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों अपने अपने कार्य स्थल में आम जनता को सेवा देने अपने कार्य हेतु उपस्थिति देंगे।
0 टिप्पणियाँ