NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

रंजना साहू की सक्रियता देख पहले प्रदेश प्रवक्ता अब चुनाव घोषणा पत्र समिति सदस्य बना कर लगातार उनका कद बढ़ा रही पार्टी

 




धमतरी।प्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर घोषणा पत्र समिति का गठन किया है। इस समिति में 31 पदाधिकारियों को रखा गया है। सांसद विजय बघेल को समिति का संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक शिवरतन शर्मा को सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। समिति में कुल कुल 31 लोग है जिसमें धमतरी जिले से एकमात्र नाम विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू का है।

ज्ञात हो कि उक्त समिति द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए घोषणा पत्र की बिन्दु तैयार करेगी जल्द ही समिति की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि समिति के सदस्य दौरा भी कर सकते है। किसी भी चुनाव में घोषणा पत्र ही सबसे महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में धमतरी जिले से विधायक रंजना साहू को टीम में शामिल कर एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि विधायक रंजना साहू धमतरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। 

भाजपा को मजबूत करने लगातार जुटी रहती है। उनकी सक्रियता व नेतृत्व क्षमता को देते हुए पार्टी द्वारा उन्हें पूर्व में प्रदेश प्रवक्ता भी बनाये गये है। हाल ही में विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक भी चुनी गई है। भाजपा से प्रदेश भर में एक मात्र महिला विधायक है।

 जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहती है। विधानसभा में भी वरिष्ठ मंत्रियों को घेरने में सफल रहती है। ऐसे में घोषणा पत्र समिति में उन्हें शामिल कर प्रदेश भाजपा ने उनका कद और बढ़ाया है। विधायक रंजना साहू को समिति में शामिल किये जाने से जिले के भाजपाईयों में हर्ष है। व भाजपाईयों उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ