NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Cricket:जीवन में हार और जीत मिलती रहती है:तपन चंद्राकर

 


चंद्रसूर के ग्राम स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नयापारा टीम ने मारी बाजी 

पवन निषाद

मगरलोड।स्वतंत्रता सेनानी ग्राम चंद्रसूर में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई। क्रिकेट प्रतियोगिता में धमतरी ,गरियाबंद, रायपुर जिले के 36 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसका फाइनल मुकाबला रविवार को भेंडरी और नयापारा टीम के बीच खेला गया। भेंडरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। मुकाबला 10-10 ओवरों का खेला गया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए नयापारा की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 104 बनाएं। टीम के तरफ से राकेश कंसारी ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भेंडरी की टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 82 रन ही बना पाए । नयापारा की टीम 22 रन से विजय होकर क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रॉफी पर कब्जा किया। समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद रहे। अध्यक्षता आदित्य  नवापारा ने की। विशिष्ट अतिथि तुलसी नागरर्ची सरपंच ग्राम पंचायत चंद्रसुर, उप सरपंच अश्वनी साहू ,पंच भुनेश्वर निषाद , टीकू साहू ,शैलेंदी विश्वकर्मा , दसमत निषाद, रूपमती साहू, डेहरीन साहू ,सीताराम साहू , अखिलेश साहू, लीलाराम निषाद कांति पटेल, ईश्वर निषाद ,मूलचंद साहू रहे। 

मुख्य अतिथि तपन चंद्राकर ने कहा खेल में हार और जीत मिलती है। हार से कुछ सीखने को मिलता है। जीतने से उभरने का मौका मिलता है। जीवन के जिस जगह पर संघर्ष करते है उस पर आवश्यक ही सफलता मिलती है। सुख दुख जीवन में चलता रहता है। खेलों से शरीर शारीरिक व मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहता है।

 अतिथियों ने प्रथम विजेता टीम नयापारा को नगद राशि 15001 रुपए ट्रॉफी एवं द्वितीय विजेता भेंडरी टीम को नगद राशि 10001 रुपए ट्रॉफी मैडल देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच व सीरीज राकेश कंसारी नयापारा टीम को मिला। क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में देवचरण साहू, भूषण निषाद, प्रीतम निषाद, ज्ञानचंद यादव, जुगल यादव ,लोमश निषाद , दुर्योधन निषाद, गजेंद्र साहू, डोमन निषाद, देवा निषाद ,दीपक निषाद, लीलाराम, उमेश निषाद, होमेश निषाद ,मनोज निषाद , भागवत निषाद, किशन निषाद , विजेंद्र पटेल ,उत्तम निषाद एवं समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ