NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Dhamtari:चार थाना में प्रभारियों की हुई फेरबदल,एसपी ने जारी किया आदेश

 


धमतरी। धमतरी में निरीक्षकों के तबादले के बाद अब धीरे-धीरे प्रभारियों की फेरबदल शुरू हो चुकी है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जिले के साथ चार थाना प्रभारियों में का फेरबदल का आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार पुलिस लाइन से निरीक्षक सन्नी दुबे को रुद्री का थाना प्रभारी बनाया गया है। रुद्री थाना प्रभारी शरद ताम्रकार को भखारा थाना की जिम्मेदारी दी गई है।मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत को थाना प्रभारी बोराई बनाया गया है।

 भखारा के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव को मगरलोड भेजा गया है। मगरलोड में घटनाएं ज्यादा होती है इसे देखते हुए यहां पर निरीक्षक स्तर के थाना प्रभारी की आवश्यकता है। हालांकि भखारा थाना को संभालते हुए श्री साव में अनुभव जरूर आ गया है। इसके पहले अर्जुनी में राजेश मरई को अर्जुनी थाना प्रभारी बनाया गया था।

अब थाना नगरी,अकलाडोंगरी और केरेगांव थाना में किसको जिम्मेदारी दी जाती है देखना होगा।यहां थाना प्रभारियों के भरोसे चल रहा है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ