NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

85 बल्क लीटर महुआ शराब और 3500 किलोग्राम लाहान बरामद,आरोपी पकड़ से बाहर

 


धमतरी। 29 दिसंबर को ग्राम सियादेही जंगल में छापेमार कार्यवाही से 85 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त किया गया तथा 3500 किलोग्राम लाहान नष्ट किया गया।अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 34(1) च के तहत प्रकरण कायम किया गया। 


 इस  कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक प्रद्युमन नेताम, लालजी दीवान, पुरुषोत्तम सिन्हा, निशांत साधु, आबकारी आरक्षक सहित नगर सैनिक यामिनी, हीरा टांडे , राहुल, रामकिशोर चंद्राकर शामिल रहे।


ज्ञात हो कि आबकारी विभाग द्वारा जितनी भी कार्यवाही की जाती है ज्यादातर मामलों में आरोपी पकड़ से बाहर होता है।क्या विभाग की ऐसी सूचना तंत्र है जिसमें आरोपी तक पहुंच नहीं पाते हैं या फिर छापामार कार्रवाई के पहले ही आरोपी को इसकी सूचना मिल जाती है। यदि आरोपी भी पकड़ में आए तो इसे मजबूत कार्यवाही मानी जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ