सतर्क रहने की जरूरत
धमतरी।आखिरकार धमतरी में भी इस सीजन का पहला कोरोना पॉजिटिव मिल गया। पॉजिटिव मरीज धमतरी शहर का ही बताया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग केस हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है। लंबे समय बाद फिर से कोरोना मिलने से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
देश के साथ छतीसगढ़ में भी कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे फैल रहा है। नया वेरिएंट JN1 के संबंध में आईसीएमआर एव स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया था। केरल में पहले पॉजिटिव मिलने के बाद यह अन्य राज्यों में भी तेजी से फैल रहा है। कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में भी पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं। हालांकि जे एन 1 की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कोरोना संक्रमण का फैलना चिंता का विषय है।
धमतरी जिला कई महीनो से सुरक्षित था लेकिन आखिरकार शनिवार 30 दिसंबर को 6 माह बाद फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया। यह मरीज शहर का ही बताया जा रहा है इसके बाद से कोरोना पर एहतियात बरतने कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही लोगों को सावधानी बरतने कहा था। तीन मुख्य बातें मास्क, हाथों को सैनिटाइजर और निश्चित दूरी बनाकर रखने की बात कही है। जो अन्य बीमारियों से पीड़ित है उन्हें भीड़भाड़ में जाने से बचने कहा गया है,अस्थमा के मरीजों को विशेष सतर्क रहने कहा गया। डॉक्टरों की माने तो नियमित रूप से विटामिन सी, विटामिन ए युक्त फल, गर्म भोज्य पदार्थ, पानी का सेवन करना है। इन दोनों सर्दी खांसी के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं उन्हें भी अपना कपड़ा तौलिया किसी के साथ शेयर ना करने की सलाह दी गई है।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अरुण टोंडर ने बताया कि शनिवार को शहर के एक वार्ड से कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है।आगे के सभी सुरक्षात्मक, ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। अभी धमतरी में ज्यादा संक्रमण का जोर नहीं है यदि ऐसी नौबत आती है तो जिला अस्पताल में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर युक्त बेड तैयार है। तुरंत ही कोविड वार्ड तैयार कर दिया जाएगा।
औसत 140 मरीजों की हो रही जांच
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 21 दिसंबर को 131, 22 को 165,23 को 124,24 को 105, 25 को 101,26 को 149,27 को 170, 28 को 170 और 29 दिसंबर को 164 मरीजों की जांच की गई है। इस तरह से औसत लगभग 140 मरीजों की रोजाना जांच की जा रही है।







0 टिप्पणियाँ