NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Accident:खड़ी बस में जा टकराये बाइक सवार, एक की मौत, दूसरा गंभीर

 



नगर पंचायत आमदी की घटना 


भूपेन्द्र साहू

धमतरी।मंगलवार की शाम नगर पंचायत आमदी में सवारी उतारने के लिए खड़ी बस के पीछे बाइक सवार दो युवक जा टकराये  जिसमें एक युवक की मौत हो गई दूसरा घायल हो गया जिसे  रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।


 मिली जानकारी के अनुसार धमतरी से दुर्ग जाने के लिए निकली बस क्रमांक सीजी 07 E 0372 सवारी उतारने के लिए पेट्रोल पंप के पहले खड़ी हुई थी। तभी ग्राम कोसागोंदी थाना सनौद के दो युवक रांवा रोड की तरफ से बाइक में आते हुए खड़ी बस के पीछे जा घुसे। जिसमें भूपेंद्र ठाकुर  पिता मन्नू नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 


दूसरा पोखन लाल ठाकुर 27 वर्ष पिता बुधु ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे रक्तदान एंबुलेंस से शिवा प्रधान और हेमंत प्रधान जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराए  बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे में थे। अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ